Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2011

भारत की 15वीं जनगणना

भारत की 15वीं जनगणना के पहले और दूसरे चरण के प्रारंभिक आंकड़े गुरुवार को दिल्ली में जारी किए गए. दिल्ली में भारत के जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ो के अनुसार भारत की मौजूदा आबादी एक अरब 21 करोड़ है. इनमें 62 करोड़ पुरुष और 58 करोड़ महिलाएं हैं. दशक की बढ़ोतरी का आंकड़ा ब्राज़ील की आबादी से थोड़ा ही कम है. यानी दस साल में भारत की आबादी में एक ब्राज़ील जुड़ गया है. भारत की 15वीं जनगणना कुल आबादी 121 करोड़ कुल 62 करोड़ पुरुष और 58करोड़ महिलाएं गत दस वर्षों में भारत की जनसंख्या की विकास दर में 17.6 प्रतिशत बढ़ोतरी कुल जनसंख्या में 18 करोड़ की इजाफ़ा हुआ है. पिछले दस वर्षों में लिंगानुपात 933से बढ़कर 940 हो गया, ये लिंगानुपात वर्ष 1961 के बाद सर्वाधिक है. हरियाणा के झज्जर में लिंगानुपात सबसे कम 774 प्रति हज़ार जनसंख्या के आधार उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश आते हैं जनसंख्या के आधार पर महाराष्ट्र का ठाणे सबसे बड़ा ज़िला पश्चिम बंगाल का उत्तर चौबीस परगना दूसरा सबसे बड़ा ज़िला अ...