Daily Updates

Two people make me very confused first is RozannaLeoGregory 2nd Mr' S.Sharma....  very cunning people.
----------------
Breaking the fourth wall...Mission Junun  >>>>>>>>>>>>
---------------------------------------------
I devoted my precious years/times to my company but my company made me priceless...   (:
----------------------------------------------------

जब कभी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है !
माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है!!
----------------------------------------------
किए हैं हाथ दो-दो वक़्त का मारा नहीं हूँ मैं ।
न जिससे स्वर कोई थिरके वो इकतारा नहीं हूँ मैं ॥
अगर मिल ही नहीं पाई है मुझको जीत तो क्या है,
अभी भी लड़ रहा हूँ आज तक हारा नहीं हूँ मैं ॥
-----------------------------------------------

जिंदगी भर की मुहब्बत, जिंदगी भर के गिले, अब न कुछ सुनने को बाकी है, न कहने के लिए।
जाने वाला, यूं चला जाएगा, ये सोचा न था, ऐ खुदा दे सब्र, इस सदमे को सहने के लिए।
-------------------------------------------------
शख्सियत पुरनूर तेरी जब भी याद आएगी,
आंख से दरिया छलक आएंगे बहने के लिए।
-------------------------------------------------
There is a phrase “behind every success man existence of one woman” if I will become by the mercy of lord “Of course she would be my mother”.
some  time i realize that every mind has limit power and lots of dreams, so don’t take simultaneously work pressure do first of all which is necessary finish them and go ahead.
----------------------------------------------------

1 comment:

KARAMAYOGI *** said...

"फुर्सत मिले तो रखना कदम कभी मेरी दिल की बस्ती में"।।
"हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर"।।