Aug 15, 2011

इंडिया की सोच : राजनीति में भ्रष्‍टाचार क्‍यों, कितना और कैसे मिटेगा ?

आज बहस के केंद्र में भ्रष्टाचार है। एक तरफ टीम अन्ना है तो दूसरी ओर सरकार। तीसरी तरफ हैं आप। बहुत कुछ देखा आपने। बहुत सोचा। अब आपकी बारी है।  सब कुछ बोलिए। खुल कर बोलिए। यहाँ अन्ना और सरकार, दोनों सुन रहे हैं आपकी बात। अब एक ही मंच पर होंगे पक्ष-विपक्ष और आप। यानी 'इंडिया की सोच'।

देश की 65वें स्‍वतंत्रता दिवस पर यह एक शुरुआत है। यह शुरुआत आजादी की सालगिरह के मौके पर करने के पीछे भी एक खास मकसद है। मकसद यह कि भ्रष्‍टाचार की बात करते हुए भ्रष्‍टाचार से लड़ने और आजादी पाने की राह भी निकालने का संकल्‍प लिया जाए।

Independence Day

Scraps for Orkut

सभी देशभक्तों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये जय हिंद *****जय भारत !


Independence Day

Scraps for Orkut

Apr 4, 2011

भारत की 15वीं जनगणना

भारत की 15वीं जनगणना के पहले और दूसरे चरण के प्रारंभिक आंकड़े गुरुवार को दिल्ली में जारी किए गए.
दिल्ली में भारत के जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ो के अनुसार भारत की मौजूदा आबादी एक अरब 21 करोड़ है. इनमें 62 करोड़ पुरुष और 58 करोड़ महिलाएं हैं.
दशक की बढ़ोतरी का आंकड़ा ब्राज़ील की आबादी से थोड़ा ही कम है. यानी दस साल में भारत की आबादी में एक ब्राज़ील जुड़ गया है.

भारत की 15वीं जनगणना

  • कुल आबादी 121 करोड़
  • कुल 62 करोड़ पुरुष और 58करोड़ महिलाएं
  • गत दस वर्षों में भारत की जनसंख्या की विकास दर में 17.6 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • कुल जनसंख्या में 18 करोड़ की इजाफ़ा हुआ है.
  • पिछले दस वर्षों में लिंगानुपात 933से बढ़कर 940 हो गया, ये लिंगानुपात वर्ष 1961 के बाद सर्वाधिक है.
  • हरियाणा के झज्जर में लिंगानुपात सबसे कम 774 प्रति हज़ार
  • जनसंख्या के आधार उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य
  • उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश आते हैं
  • जनसंख्या के आधार पर महाराष्ट्र का ठाणे सबसे बड़ा ज़िला
  • पश्चिम बंगाल का उत्तर चौबीस परगना दूसरा सबसे बड़ा ज़िला
अब भारत की आबादी अमरीका, इंडोनेशिया, ब्राज़ील, पाकिस्तान, बांग्लादेश और जापान की कुल आबादी के बराबर है.
गत दस वर्षों में भारत की जनसंख्या की विकास दर में 17.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कुल जनसंख्या में 18 करोड़ की इजाफ़ा हुआ है.
जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली ने कहा कि भारत में पिछले दस वर्षों में ब्राज़ील की कुल जनसंख्या जितनी बढ़ोतरी हुई है.
पंद्रहवी जनसंख्या के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले दस वर्षों में लिंगानुपात 933 से बढ़कर 940 हो गया है. ये लिंगानुपात वर्ष 1961 के बाद सर्वाधिक है.
आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के झज्जर में लिंगानुपात सबसे कम 774 है.
जनसंख्या के आधार उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश आते हैं.
जनसंख्या के आधार पर अब भारत का सबसे बड़ा ज़िला महाराष्ट्र का ठाणे है जबकि पश्चिम बंगाल का उत्तर चौबीस परगना दूसरा सबसे बड़ा ज़िला है.