Aug 15, 2019

Most Talented man i meet ever

It's about my self realization from my past professional career, that i realized in one decade.

After this journey many of things i got, i realized, i find also i lost..... i don't know i am lucky or unlucky but it was really interesting.

it was a time while i was started to work as a Policy Adviser or agent with Sahara India Parivar, it was my first job, income was not good but it was interesting to do work in a public domain. During this long period starting to now i worked with almost 5 organisations and get connected with more than 450 people directly or indirectly. i observe people either he/she is my boss, co-workers, partners and many more bosses or sub-bosses. it's in my habit to observe every one. really i would not want to explain about every one but i have to say that many of them were my boss just because they were belongs to good economy family or having much money. they never want to realize ground zero level reality.... . Now i am working with a well known organisation Delhi Public School Ghaziyabad Society.
           Some time ago i meet a amazing best personality the supper young man who is chairman of DPSG Society Mr. Om Pathak a amazing amazing beautiful talented personality, first time i realize a man who is completed 70 year in his age but having 170 years of experience or more than that. . . and works like a 30 year young mind... he having very strong route of mind. he can think every aspects of any fields, a wonderful legend personality i meet ever in my life... thanks my destiny who made these possibility that i get connected and this self realization.  

Dec 21, 2018

‌खामियां बेहिसाब

कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !!
मैं आसमाँ से उतरा परिंदा नहीं,
खामियां मेरे अंदर बहुत है,
गिनतियाँ करियेगा तो कम पड़ जाएगी उंगलिया,
कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !!
सुना था इंसान मिट्टी का पुतला है,
पता न कब बिखर जाउ,
इसलिए सायद हो जाती होगी गुस्ताखियां,
कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !!
तिनका भी नही हिल सकता बिन मर्जी तेरी,
संभालो उशे जिसकी आदत बन गई गलतिया,
मेरे रब ये सब बेबसी का सबब तो नही,
अच्छे बुरे लफ्ज बनके निकलती मेरी गलतिया,
कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !!
एक नाव ऐसा जिसका कोई साहिल नही,
सूखे रेत में डगमगाना कही लाजमी तो नही,
एक राह ऐसा जिसका कोई किनारा नही,
एक जान ऐसी जिसका कोई सहारा नही,
कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !!
उसकी फितरत बुरी नही ना करतूत बुरी,
कभी कभी लड़खड़ाना हो जाती है मजबूरिया,
नादान परिंदा है वो , नादान परिंदा है वो,
कमसे कम आप तो समझो मेरी कमजोरिया,
कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !!

21 Dec, 2018, 6,40 am
DHIK H

May 1, 2018

आधुनिक इंसान

खुशियाँ कम और
         अरमान बहुत हैं ।
जिसे भी देखो,
         परेशान बहुत है ।।
करीब से देखा तो,
      निकला रेत का घर ।
मगर दूर से इसकी,
               शान बहुत है ।।
कहते हैं सच का,
      कोई मुकाबला नहीं ।
मगर आज झूठ की,
           पहचान बहुत है ।।
मुश्किल से मिलता है,
             शहर में आदमी ।
यूं तो कहने को,
             इन्सान बहुत हैं ।।

Oct 28, 2017

Never be alone in bad times

There are times when we are faced with illnesses, disorders, disabilities, Unemployment and some type of tragedy
that caus
es us to lose contact with ourselves and the society in which we live.
Our happiness begins to fade and our heart begins to grow heavy... It's my personal experience.
This affects the way we think, live, feel and the way we look at life.
None of us can be happy all the time.
During times of tragedy, it is natural and even beneficial,
So don't hold unhappy, anger or any negative emotion that takes your control.

Oct 27, 2017

महापर्व छठ पूजा

उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया आस्था का महापर्व छठ पूजा











उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही तीन दिवसीय छठ पर्व शुक्रवार की सुबह संपन्न हो गया. इससे पहले छठ पूजा के दूसरे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. !!भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए शुक्रवार की शाम से ही घाटों पर श्रद्धालु जमे रहे.
आस्था के महापर्व छठ से ज्यादा जीवंत और प्रकृति के प्रति विश्वास का कोई दूसरा पर्व नहीं हो सकता.
       यह महापर्व है और इस पर्व के दौरान आत्मानुशासन देखने को मिलता है. हर व्यक्ति स्वच्छता पर नजर रखता है.जिस तरह का आत्मानुशासन छठ पर्व के अवसर पर देखने को मिलता है, मेरी समझ से यह प्रकृति और सूर्य की पूजा है  इससे ज्यादा जीवंत और प्रकृति के प्रति विश्वास का कोई दूसरा पर्व नहीं है.

जय छठी मईया 🙏🏽🙏🏽🙏🏽







Dec 6, 2016

Important Links


Here you can go...... :)
1. Zamzar.com
एक फाइल को दूसरी फाइल में कन्वर्ट करना है तो इसे ट्राई करें। साइनअप करने की भी जरूरत नहीं है। 1200 तरह की फाइल्स को कन्वर्ट किया जा सकता है। अगर आपके पास ऐसा फॉरमैट है जो साइट पर कन्वर्ट नहीं हो रहा, आप उसे इन्हें ईमेल कर दीजिए और वे इसे कन्वर्ट करने की कोशिश करेंगे। 50 MB से बड़े साइज की फाइल फ्री वर्जन में आप अपलोड नहीं कर सकते, यह बात ध्यान रखनी होगी। फाइल बड़ी है तो पेड सर्विस लेनी होगी।
2. Mailinator.com
इन दिनों लगभग सभी वेबसाइट्स आपको साइन-अप करने के लिए ईमेल अड्रेस इस्तेमाल करने को कहती हैं। वे साइट्स आपकी ईमेल आईडी को अन्य सर्विसेज के साथ शेयर करेंगी या नहीं, इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। अगर उन्होंने शेयर कर दी तो आपके मेलबॉक्स में स्पैम्स की बाढ़ आ जाएगी। इसलिए Mailnator सर्विस का इस्तेमाल करके आप ऐसा ईमेल अड्रेस बना सकते हैं, जो कुछ ही घंटों बाद नष्ट हो जाता है। आप टेंपररी ईमेल के जरिए साइनअप करके अपना अकाउंट ऐक्टिवेट कर सकते हैं। स्पैम की चिंता किए बगैर आप ऐसा कई बार कर सकते हैं। आप कितने ईमेल अड्रेस बना सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके जरिए आप मेल सिर्फ रिसीव कर पाएंगे, सेंड नहीं।
3. PrivNote.com
कई बार आप किसी निजी जानकारी को किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं, मगर सेफ्टी की चिंता होती है। जैसे कि मान लीजिए किसी को एटीएम पिन, बैंक पासवर्ड या ईमेल अड्रेस वगैरह बताना हो। ऐसी स्थिति में SMS, चैट या ईमेल का इस्तेमाल करना पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। इसलिए आप PrivNote का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए आप ईमेल या चैट के जरिए टेक्स्ट नोट भेज सकते हैं, जो सामने वाले द्वारा पढ़ लिए जाने के बाद डिलीट हो जाता है। आप नोट को एनक्रिप्ट भी कर सकते हैं।
4. Disposablewebpage.com
ईमेल अड्रेस की ही तरह आप टेंपररी वेबपेज भी बना सकते हैं। जन्मदिन, शादी या रीयूनियन वगैरह के लिए पेज बनाना है तो टेंपररी वेबपेज बनाना ठीक रहता है। आपको बस साइनअप करके अपना पेज बनाना है। कोडिंग की भी जरूरत नहीं है, आइकॉन के जरिए आप पेज क्रिएट कर सकते हैं। टेक्स्ट, फोटो, विडियो और लोकेशन वगैरह आप इसमें ऐड कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने दोस्तों वगैरह के साथ वेबपेज का लिंक शेयर कर सकते हैं। 90 दिन बाद यह पेज अपने आप डिलीट हो जाता है।
5. SimplyNoise & ASoftMurmur
किसी काम पर फोकस करना हो तो ये वेबसाइट्स आपकी मदद करेंगी। ये फ्री में आपको बहुत सारे ऐंबियंट साउंड ऑफर करती हैं। आप नॉइज़ सिलेक्ट करके ऑडियो लेवल और स्लीप टाइमर ऑप्शन वगैरह सेट कर सकते हैं। asoftmurmur पर आप बारिश, लहरों, पक्षियों और कॉफी शॉप तक के साउंड को चुन सकते हैं। दोनों वेबसाइट्स के ऐंड्रॉयड और iOS ऐप्स भी हैं।
6. ManualsLib.com
जब आप कोई नया प्रॉडक्ट खरीदते हैं, हो सकता है कि इसमें यूजर मैनुअल न हो। यह भी हो सकता है कि आपने वह फेंक दी हो या गुम हो गई हो। ऐसे में आप ManualsLib.com में जाकर विभिन्न डिवाइसेज की कैटिगरी में जाकर अपने डिवाइस या प्रॉडक्ट को सर्च कर सकते हैं। उसकी मैन्युअल आपके सामने होगी। आप उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।
7. Newsmap.jp
क्या आपको कभी ऐसे सिंगल पेज की जरूरत महसूस हुई है जहां पर आप लेटेस्ट और ट्रेडिंग न्यूज को एक ही जगह पा सकें?Newsmap यही काम करता है। यह आपको हेडलाइन्स दिखाता है और हर कैटिगरी के हिसाब से अलग रंग में दिखाता है। आप इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं। हेडलाइन बॉक्स का साइज बताता है कि न्यूज कितनी ट्रेंड हो रही है। अगर आप कोई आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आपको किसी हेडलाइन पर क्लिक करना होगा और आर्टिकल नए टैब में खुल जाएगा।
8. AccountKiller.com
ज्यादातर सोशल नेटवर्क वेबसाइट्स अकाउंट क्लोज करने की प्रक्रिया को जटिल बनाकर रखती हैं। अगर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट करना चाहते हैं तो AccountKiller.com पर जाएं। यह आपको बताएगी कि कौन सी वेबसाइट से अकाउंट हटाना कितना मुश्किल है। क्लिक करने पर यह डिऐक्टिवेशन के लिए डायरेक्ट लिंक दे देता है।
9. TwoFoods.com
अगर आप अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं और यह देखना चाहते हैं कि आप कितनी कैलरीज़ ले रहे हैं, TwoFoods.com आपके लिए ही है। इसमें एक पेज का इंटरफेस है, जो अलग-अलग तरह के खाने की कैलरीज़ के बारे में बताता है। आप किसी डिश का नाम इनपुट कीजिए और यह उसमें मौजूद कैलरीज़, कार्ब, फैट्स और प्रोटीन की जानकारी दे देगा। भारतीय व्यंजनों के लिए यह मिलते-जुलते व्यंजनों को सजेस्ट करता है, जिससे आपको कुछ आइडिया मिल जाए।
10. Pdfunlock.com
कुछ PDF फाइल्स प्रॉटेक्टेड होती हैं। अगर आपके पास प्रॉटेक्टेड फाइल का पासवर्ड भी है, तब भी आप इसमें बदलाव नहीं कर पाएंगे। प्रॉटेक्शन को रिमूव करने के लिए PDUnlock पर जाएं, पासवर्ड डालकर अनलॉक करें और यह वेबसाइट आपको अनप्रॉटेक्टेड PDF डाउनलोड करने को दे देगी।  यह सर्विस फ्री है और आप इसे पेपाल के जरिए डोनेट कर सकते हैं। इसी तरह आप pdfmerge.com, splitpdf.com और pdfprotect.net को भी ट्राई कर सकते हैं।
11. Savr.com
हम सभी कई सारे डिवाइसेज पर काम करते हैं, मगर उनके बीच फाइल्स को शेयर करना आसान नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि यूएसबी ड्राइव के बिना या खुद को ही ईमेल भेजे बिना फाइल्स शेयर की जा सकें तो Savr.com को ट्राई करें। यह आपको कॉमन क्लिपबोर्ड और कॉमन स्पेस देता है, जहां आप फाइल्स स्टोर कर सकते हैं। यह पीसी और मोबाइल पर भी काम होती है। 25 MB तक की फाइल्स शेयर की जा सकती हैं।
12. Printfriendly.com
कभी ब्राउजर से किसी वेबपेज को डायरेक्ट प्रिंट करने की कोशिश की है? अजीब सा प्रिंट आता है, जिसमें तस्वीरें, लिंक वगैरह नजर आते हैं। अगर आप चाहते हैं कि मुख्य टेक्स्ट ही प्रिंट हो, इसके लिए आपको उस पेज का URL लेकर Printfriendly.com में पेस्ट करना होगा। कुछ ही सेकंड्स में यह प्रिंटेबल पेज दिखा देता है, जहां से आप प्रिंट दे सकते हैं। Firefox, Chrome, Internet Explorer और Safari के लिए प्रिंटफ्रेंडली के एक्सटेंशन भी उपलब्ध हैं।
13. Spreeder.com
अगर आप जल्दी-जल्दी सबकुछ पढ़ना शुरू कर दें तो बहुत सी जानकारी जुटा पाएंगे। पढ़ने की स्पीड अभ्यास से बढ़ाई जा सकती है। Spreeder.com पर आप किसी टेक्स्ट का हिस्सा पोस्ट कीजिए। यह एक-एक शब्द आपके सामने डिस्प्ले करना शुरू कर देगा, जिसे आप पढ़ सकते हैं। आप टेक्स्ट वगैरह को कस्टमाइज कर सकते हैं और अपनी स्पीड माप सकते हैं। स्पीड वगैरह को भी अजस्ट कर सकते हैं। इस तरह आप किसी भी पैरा को जल्दी पढ़ सकते हैं।

Sep 16, 2016

Love at first sight

तुझे देखा जब मे पहली बार.... 
होठो  पे कोई  लब्ज नही बस मेरे आँखो के प्याले छलकने लगे..... 
आख़िर ये क्या था, मैं जो समझ ना सका.... 
सायद तुम समझ चुकी हो तो बता दो ना....
तुझे देखा जब मैं  पहली बार....
साँसे रुक सी गई.दिल थम सा गया..
ये जिंदगी की कशमकस मे, मैं तो बहुत कुछ भूल चुका हू.... 
मगर तुम्हे तो याद होगा आख़िर हमारा पुराना रिस्ता क्या है, 
सायद तुम समझ चुकी हो तो बता दो ना....




जय श्री हरी. .  
 15 Sept, 2016, 12.18 AM