कर्मणयेवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।।
Aug 17, 2011
अघोषित आपातकाल?
कल भारत की शाब्दिक ६५ वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ...... बड़ी -बड़ी सफलताये लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने गिनाई ,,,बड़े- बड़े स्वतंत्र भारत की उपलब्धियों के दावे किये गये लोकतंत्र की सफलता गिनाईऔर ८ वी बार लाल किले पर झंडा फहरा कर स्वतंत्र भारत के इतिहास में अपना नाम लिखा लिया लोकप्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर............. पर क्या ...वे वा...स्तविक रूप से लोकप्रिय प्रधानमंत्री है ????क्या हम स्वतंत्र भारत में जी रहे है ???
जबकि लोकपाल बिल को लेकर जब अन्ना ने अनशन करनेकी ठानी तो पुलिसने अन्ना के अनशनको कुल मिलाकर २२ शर्तो के आधीन बाँध दिया कि जिनके अनुसार आन्दोलन हो,,,पर शर्तो के आंदोलनकारियो नामंजूर करने पर ,,,, सरकार की और से आपत्तिजनक रवैया आने लगा और फिर रात से ही गिरफ्तारियां शुरू हो गयी औरसुबह 10 बजे अन्ना और उनके साथियो को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया,,,,,,, क्यों ????????
क्या यह अघोषित आपात काल की स्थिति नहीं है क्या यह स्वतंत्र भारत है?? क्या हम स्वतंत्र है??,जबकि न तो विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता , न शांति पूर्वक आन्दोलन व् प्रदर्शन की स्वंतंत्रता ????????
औरवह भी तब,, जब स्वतंत्र भारत का संविधान हमें मौलिक अधिकारों में विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता , शान्ति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की स्वतंत्रता देता है क्या यह संवेधान की अवहेलना नहीं है?????
क्या यह अघोषित आपातकाल नहीं है ????? RISHIKESH KR SHARMA.
Aug 15, 2011
इंडिया की सोच : राजनीति में भ्रष्टाचार क्यों, कितना और कैसे मिटेगा ?
आज बहस के केंद्र में भ्रष्टाचार है। एक तरफ टीम अन्ना है तो दूसरी ओर सरकार। तीसरी तरफ हैं आप। बहुत कुछ देखा आपने। बहुत सोचा। अब आपकी बारी है। सब कुछ बोलिए। खुल कर बोलिए। यहाँ अन्ना और सरकार, दोनों सुन रहे हैं आपकी बात। अब एक ही मंच पर होंगे पक्ष-विपक्ष और आप। यानी 'इंडिया की सोच'।
देश की 65वें स्वतंत्रता दिवस पर यह एक शुरुआत है। यह शुरुआत आजादी की सालगिरह के मौके पर करने के पीछे भी एक खास मकसद है। मकसद यह कि भ्रष्टाचार की बात करते हुए भ्रष्टाचार से लड़ने और आजादी पाने की राह भी निकालने का संकल्प लिया जाए।
देश की 65वें स्वतंत्रता दिवस पर यह एक शुरुआत है। यह शुरुआत आजादी की सालगिरह के मौके पर करने के पीछे भी एक खास मकसद है। मकसद यह कि भ्रष्टाचार की बात करते हुए भ्रष्टाचार से लड़ने और आजादी पाने की राह भी निकालने का संकल्प लिया जाए।
Apr 4, 2011
भारत की 15वीं जनगणना
भारत की 15वीं जनगणना के पहले और दूसरे चरण के प्रारंभिक आंकड़े गुरुवार को दिल्ली में जारी किए गए.
दिल्ली में भारत के जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ो के अनुसार भारत की मौजूदा आबादी एक अरब 21 करोड़ है. इनमें 62 करोड़ पुरुष और 58 करोड़ महिलाएं हैं.
दशक की बढ़ोतरी का आंकड़ा ब्राज़ील की आबादी से थोड़ा ही कम है. यानी दस साल में भारत की आबादी में एक ब्राज़ील जुड़ गया है.
भारत की 15वीं जनगणना
- कुल आबादी 121 करोड़
- कुल 62 करोड़ पुरुष और 58करोड़ महिलाएं
- गत दस वर्षों में भारत की जनसंख्या की विकास दर में 17.6 प्रतिशत बढ़ोतरी
- कुल जनसंख्या में 18 करोड़ की इजाफ़ा हुआ है.
- पिछले दस वर्षों में लिंगानुपात 933से बढ़कर 940 हो गया, ये लिंगानुपात वर्ष 1961 के बाद सर्वाधिक है.
- हरियाणा के झज्जर में लिंगानुपात सबसे कम 774 प्रति हज़ार
- जनसंख्या के आधार उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य
- उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश आते हैं
- जनसंख्या के आधार पर महाराष्ट्र का ठाणे सबसे बड़ा ज़िला
- पश्चिम बंगाल का उत्तर चौबीस परगना दूसरा सबसे बड़ा ज़िला
अब भारत की आबादी अमरीका, इंडोनेशिया, ब्राज़ील, पाकिस्तान, बांग्लादेश और जापान की कुल आबादी के बराबर है.
गत दस वर्षों में भारत की जनसंख्या की विकास दर में 17.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कुल जनसंख्या में 18 करोड़ की इजाफ़ा हुआ है.
जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली ने कहा कि भारत में पिछले दस वर्षों में ब्राज़ील की कुल जनसंख्या जितनी बढ़ोतरी हुई है.
पंद्रहवी जनसंख्या के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले दस वर्षों में लिंगानुपात 933 से बढ़कर 940 हो गया है. ये लिंगानुपात वर्ष 1961 के बाद सर्वाधिक है.
आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के झज्जर में लिंगानुपात सबसे कम 774 है.
जनसंख्या के आधार उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश आते हैं.
जनसंख्या के आधार पर अब भारत का सबसे बड़ा ज़िला महाराष्ट्र का ठाणे है जबकि पश्चिम बंगाल का उत्तर चौबीस परगना दूसरा सबसे बड़ा ज़िला है.
Dec 6, 2010
What is SEO and How it's beneficial for your business
The objective of every website owner is to top-list their website, when search engine results are being listed out. They are in a continuous need to maximize the number of users visiting their website. The best way to do this is via search engine optimization (SEO) technique. Rather than stuffing pages with extraneous words, i will create links from top-ranking websites which aids a lot for your website to be visited by more users. We implement latest SEO techniques and methodologies. Hence we offer premier-grade customer service and adopt advanced methods to execute it. We comprehend what the search engines exactly require and accordingly make your web page pertinent to the searches.
The website optimization process involves fine-tuning of the content, HTML meta tags, and link/navigation structure to make it search engine-friendly. These techniques help improve the natural ranking of the website on the search engine results.
Link Directory
The website optimization process involves fine-tuning of the content, HTML meta tags, and link/navigation structure to make it search engine-friendly. These techniques help improve the natural ranking of the website on the search engine results.
Link Directory
Subscribe to:
Posts (Atom)