Skip to main content

Posts

Most Talented man i meet ever

It's about my self realization from my past professional career, that i realized in one decade. After this journey many of things i got, i realized, i find also i lost..... i don't know i am lucky or unlucky but it was really interesting. it was a time while i was started to work as a Policy Adviser or agent with Sahara India Parivar, it was my first job, income was not good but it was interesting to do work in a public domain. During this long period starting to now i worked with almost 5 organisations and get connected with more than 450 people directly or indirectly. i observe people either he/she is my boss, co-workers, partners and many more bosses or sub-bosses. it's in my habit to observe every one. really i would not want to explain about every one but i have to say that many of them were my boss just because they were belongs to good economy family or having much money. they never want to realize ground zero level reality.... . Now i am working with a well kno...

‌खामियां बेहिसाब

कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !! मैं आसमाँ से उतरा परिंदा नहीं, खामियां मेरे अंदर बहुत है, गिनतियाँ करियेगा तो कम पड़ जाएगी उंगलिया, कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !! सुना था इंसान मिट्टी का पुतला है, पता न कब बिखर जाउ, इसलिए सायद हो जाती होगी गुस्ताखियां, कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !! तिनका भी नही हिल सकता बिन मर्जी तेरी, संभालो उशे जिसकी आदत बन गई गलतिया, मेरे रब ये सब बेबसी का सबब तो नही, अच्छे बुरे लफ्ज बनके निकलती मेरी गलतिया, कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !! एक नाव ऐसा जिसका कोई साहिल नही, सूखे रेत में डगमगाना कही लाजमी तो नही, एक राह ऐसा जिसका कोई किनारा नही, एक जान ऐसी जिसका कोई सहारा नही, कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !! उसकी फितरत बुरी नही ना करतूत बुरी, कभी कभी लड़खड़ाना हो जाती है मजबूरिया, नादान परिंदा है वो , नादान परिंदा है वो, कमसे कम आप तो समझो मेरी कमजोरिया, कही हद से जादा तो नही मेरी गलतिया !! 21 Dec, 2018 , 6,40 am DHIK H

आधुनिक इंसान

खुशियाँ कम और          अरमान बहुत हैं । जिसे भी देखो,          परेशान बहुत है ।। करीब से देखा तो,       निकला रेत का घर । मगर दूर से इसकी,                शान बहुत है ।। कहते हैं सच क...

Never be alone in bad times

There are times when we are faced with illnesses, disorders, disabilities, Unemployment and some type of tragedy that caus es us to lose contact with ourselves and the society in which we live. Our happiness begins to fade and our heart begins to grow heavy... It's my personal experience. This affects the way we think, live, feel and the way we look at life. None of us can be happy all the time. During times of tragedy, it is natural and even beneficial, So don't hold unhappy, anger or any negative emotion that takes your control.

महापर्व छठ पूजा

उदयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया आस्था का महापर्व छठ पूजा उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही तीन दिवसीय छठ पर्व शुक्रवार की सुबह संपन्न हो गया. इससे पहले छठ पूजा के दूसरे दिन उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. !!भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए शुक्रवार की शाम से ही घाटों पर श्रद्धालु जमे रहे. आस्था के महापर्व छठ से ज्यादा जीवंत और प्रकृति के प्रति विश्वास का कोई दूसरा पर्व नहीं हो सकता.        यह महापर्व है और इस पर्व के दौरान आत्मानुशासन देखने को मिलता है. हर व्यक्ति स्वच्छता पर नजर रखता है.जिस तरह का आत्मानुशासन छठ पर्व के अवसर पर देखने को मिलता है, मेरी समझ से यह प्रकृति और सूर्य की पूजा है  इससे ज्यादा जीवंत और प्रकृति के प्रति विश्वास का कोई दूसरा पर्व नहीं है. जय छठी मईया 🙏🏽🙏🏽🙏🏽

Important Links

Here you can go...... :) 1. Zamzar.com एक फाइल को दूसरी फाइल में कन्वर्ट करना है तो इसे ट्राई करें। साइनअप करने की भी जरूरत नहीं है। 1200 तरह की फाइल्स को कन्वर्ट किया जा सकता है। अगर आपके पास ऐसा फॉरमैट है जो साइट पर कन्वर्ट नहीं हो रहा, आप उसे इन्हें ईमेल कर दीजिए और वे इसे कन्वर्ट करने की कोशिश करेंगे। 50 MB से बड़े साइज की फाइल फ्री वर्जन में आप अपलोड नहीं कर सकते, यह बात ध्यान रखनी होगी। फाइल बड़ी है तो पेड सर्विस लेनी होगी। 2. Mailinator.com इन दिनों लगभग सभी वेबसाइट्स आपको साइन-अप करने के लिए ईमेल अड्रेस इस्तेमाल करने को कहती हैं। वे साइट्स आपकी ईमेल आईडी को अन्य सर्विसेज के साथ शेयर करेंगी या नहीं, इस बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। अगर उन्होंने शेयर कर दी तो आपके मेलबॉक्स में स्पैम्स की बाढ़ आ जाएगी। इसलिए Mailnator सर्विस का इस्तेमाल करके आप ऐसा ईमेल अड्रेस बना सकते हैं, जो कुछ ही घंटों बाद नष्ट हो जाता है। आप टेंपररी ईमेल के जरिए साइनअप करके अपना अकाउंट ऐक्टिवेट कर सकते हैं। स्पैम की चिंता किए बगैर आप ऐसा कई बार कर सकते हैं। आप कितने ईमेल अड...

Love at first sight

तुझे देखा जब मे पहली बार....  होठो  पे कोई  लब्ज नही बस मेरे आँखो के प्याले छलकने लगे.....  आख़िर ये क्या था, मैं जो समझ ना सका....  सायद तुम समझ चुकी हो तो बता दो ना.... तुझे देखा जब मैं  पहली बार.... साँसे रुक सी गई.दिल थम सा गया.. ये जिंदगी की कशमकस मे, मैं तो बहुत कुछ भूल चुका हू....  मगर तुम्हे तो याद होगा आख़िर हमारा पुराना रिस्ता क्या है,  सायद तुम समझ चुकी हो तो बता दो ना.... जय श्री हरी. .    15 Sept, 2016, 12.18 AM

विस्मय का क्या समाधान ?

किसका सिंगार ? किसकी सेवा ? नर का ही जब कल्याण नहीं ? किसके विकास की कथा ? जनों के ही रक्षित जब प्राण नहीं ? इस विस्मय का क्या समाधान ? रह-रह कर यह क्या होता है ? जो है अग्रणी वही सबसे आगे बढ़ धीरज खोता है।

ग़रीबी (Poverty)

जब भी कोई बात डंके पे कही जाती है ! न जाने क्यों ज़माने को अख़र जाती है !! झूठ कहते हैं तो मुज़रिम करार देते हैं ! सच कहते हैं तो बगा़वत कि बू आती है !! फ़र्क कुछ भी नहीं अमीरी और ग़रीबी में ! अमीरी रोती है और ग़रीबी मुस्कुराती है !! माँ  ! मुझे चाँद नही एक रोटी चाहिऐ ! बिटिया ग़रीब की रह - रहकर बुदबुदाती है !! फुटपाथ सो गई थककर मेहनत  कर  के   ! इधर नींद कि खा़तिर हवेली छ्टपटाती है !!

God Remove bad thought from mind.

• How to curb the bad thoughts coming in the mind ? The bad thought should be nipped in the bud by supplanting counter divine thoughts. It should not be allowed to penetrate the physical body. If your will is strong, the evil thought can be driven at once. Pranayama, vigorous prayer, Vichara, Atmic contemplation, Saguna meditation and Satsanga can nip the evil thoughts in the bud at the threshold of the mental factory. The combat will be keen in the beginning. When you become purer and purer, when your will-power develops, when you develop more Sattva or purity and when you have a habitual meditative mood, you will be established in physical and mental Brahmacharya. Understand the power of thought and utilise it profitably. Understand the ways of the mind. Learn how to use the pure will. Become a vigilant, dexterous watchman of your thoughts. Curb them before they raise their heads out of the mind through skill and wisdom.

"खोखली जिंदगी"

बिन चुभे एक चुभन बिन जागे एक नींद होठ गीले जुबां प्यासी चेतना की खोखली ज़मीन दिन के आठ पहर 24 घंटे दौड़ क्यों नहीं रुकती ? आत्मा थक जाती लालच कहां झुकती ऐसा क्या जो इतराऊं कौन सा सपन संजोऊं किस फर्ज की कसम खाऊं नदी दिखी वो समंदर आसमां समझा वो बवंडर जिंदगी जागीर लगती है गिरे तो फरेब उठे तो तकदीर लगती है !!

तुम राम-कृष्ण वंशज हो !!

क्या जंग लगी तलवारों में, जो इतने दुर्दिन सहते हो! राणा प्रताप के वंशज हो,क्यों कुल को कलंकित करते हो!! आराध्य तुम्हारे राम-कृष्ण,जो कर्म की राह दिखाते थे! जो दुश्मन हो आततायी, वो चक्र सुदर्शन उठाते थे! श्री राम ने रावण को मारा, तुम गद्दारों से डरते हो!! जब शस्त्रों से परहेज तुम्हे,तो राम राम क्यों जपते हो! क्या जंग लगी तलवारों में,जो इतने दुर्दिन सहते हो!! अंग्रेजों ने दौलत लूटी,मुगलों ने थी इज्जत लूटी ! दौलत लूटी, इज्जत लूटी, क्या खुद्दारी भी लूट लिया, गिद्धों ने माँ को नोंच लिया,तुम शांति शांति को जपते हो! इस भगत सुभाष की धरती पर,क्यों नामर्दों से रहते हो? क्या जंग लगी तलवारों में जो इतने दुर्दिन सहते हो!! हिन्दू हो,कुछ प्रतिकार करो,तुम भारत माँ के क्रंदन का! यह समय नहीं है, शांति पाठ और गाँधी के अभिनन्दन का!! यह समय है शस्त्र उठाने का,गद्दारों को समझाने का, शत्रु पक्ष की धरती पर,फिर शिव तांडव दिखलाने का!! इन जेहादी जयचंदों की घर में ही कब्र बनाने का, यह समय है हर एक हिन्दू के,राणा प्रताप बन जाने का! इस हिन्दुस्थान की धरती पर ,फिर भगवा ध्वज फहराने का!!

सनातन क्या है...

सनातन क्या है... सनातन - कभी झुक नहीं सकता.. सनातन - कभी रुक नहीं सकता.. सनातन - कभी डिग नहीं सकता.. सनातन - कभी मिट नही सकता.. जो सनातन है वही धर्म है.. जो धर्म है वही सनातन है.. जय जय सनातन धर्म.. जय जय सनातन भारत.. वन्दे मातरम..

पुष्प की अभिलाषा

Desire of a Flower चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूथा जाऊँ ! चाह नहीं प्रेमी माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ !! चाह नहीं सम्राटों के शव पर हे हरि डाला जाऊँ ! चाह नहीं देवों के सिर पर चढूँ भाग्य पर इतराऊँ !! मुझे तोड़ लेना बनमाली उस पथ पर तुम देना फेंक ! मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएँ वीर अनेक !!   पं. माखनलाल चतुर्वेदी

*** भारत माँ के वीर सपूत ***

Saans Hai Jab Talak Na Rukenge Kadam.   Chal Pade Hain To Manzil Ko Pa Jayenge...  Jaan  Pyaari Nahin Hai Watan Se Hume...        Marte Marte Sabhi Ko Bata Jaayenge.............

कृष्ण जन्म से जगमग अंगना !!

मथुरा। भादों का महीना और कृष्ण पक्ष की अष्टमी। रात बारह बजे और आकाशवाणी वाला शुभ मुहूर्त। गर्भगृह [जेल] में पहरेदारों की आंखें भारी होने लगीं।पलक बंद हो गए। कुछ ही पलों में दुनिया के तारणहार योगीराज श्रीकृष्ण बालरूप में पृथ्वी पर अवतरित हो गए। तीन लोक से न्यारी मथुरा श्रद्धा के सागर में गोते लगाने लगी। जन्मभूमि पहुंचे लाखों भक्त प्रभु जन्म के साक्षात गवाह बने। कंस के कारागार [गर्भगृह] में कृष्ण जन्म लीला एक बार फिर जीवंत हो उठी। यहां कृष्ण जन्म के साथ ही समूचा जगत हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की..के जयघोष उठे। बृज की ऐतिहासिक भूमि में घंटे, घड़ियाल, झांझ, मजीरे, शंख ध्वनि, मृदंग, ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंजने लगी। इनके संग करोड़ों कंठों के जयकार स्वरों से त्रिलोक आनंदित हो गये। इनकी गूंज उठी तो दूर यमुना की लहरों से टकराई। इससे उसे भी संदेश पहुंच गया कि नन्हे स्वरूप में बांकेबिहारी कुछ ही पलों में पिता वसुदेव के साथ आने वाले हैं। बस इतने भर से ही वह इठलाने लगी। कन्हैय्या जन्म के अलौकिक दृश्य का प्रस्तुतीकरण रात्रि 11 बजे विघ्नेश्वर और नव ग्रह पूजन से शुरू हुआ। प्रकटे बाल कृष्ण का जन्...

India against Corruption! Releasing Shortly Multi Billion $ Small Budget Film

where is the prime minister?why kapil sibbal & P. Chidambaram is answering all shit?Mr. Prime Minister is nt responsible for the condition of the country? The whole nation is on roads,have rebellious attitude..cant he speak two words & show his power of seat?? or as usually he is only a puppet whose strings r being pulled by unknown forces known as "Madame Italy" who is by the way not in India...when she'll come then P.M will answer..così attendere fino ad allora (so wait till then in Italian..) Absolutely my main point of view is this, main terror is hide till now, who is Rahul Gandhi, Soniya Gandhi, Digvijay singh all UPA Government members. we should't forget it, they are killed democracy directly. .   "LOOT LE INDIA"  Producer : Ambani Bros, Director : Sonia & Sharad Hero : Manmohan Singh. Villian : Baba Ramdev & Anna Hazare Supporting cast : Ashok Chavan, A Raja , D Maran , Kanimohzi & Kalmadi Comedy : Lalu Prasad Yada...

अघोषित आपातकाल?

कल भारत की शाब्दिक ६५ वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ...... बड़ी -बड़ी सफलताये लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने गिनाई ,,,बड़े- बड़े स्वतंत्र भारत की उपलब्धियों के दावे किये गये लोकतंत्र की सफलता गिनाईऔर ८ वी बार लाल किले पर झंडा फहरा कर स्वतंत्र भारत के इतिहास में अपना नाम लिखा लिया लोकप्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर............. पर क्या ...वे वा ... स्तविक रूप से लोकप्रिय प्रधानमंत्री है ????क्या हम स्वतंत्र भारत में जी रहे है ??? जबकि लोकपाल बिल को लेकर जब अन्ना ने अनशन करनेकी ठानी तो पुलिसने अन्ना के अनशनको कुल मिलाकर २२ शर्तो के आधीन बाँध दिया कि जिनके अनुसार आन्दोलन हो,,,पर शर्तो के आंदोलनकारियो नामंजूर करने पर ,,,, सरकार की और से आपत्तिजनक रवैया आने लगा और फिर रात से ही गिरफ्तारियां शुरू हो गयी औरसुबह 10 बजे अन्ना और उनके साथियो को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया,,,,,,, क्यों ???????? क्या यह अघोषित आपात काल की स्थिति नहीं है क्या यह स्वतंत्र भारत है?? क्या हम स्वतंत्र है??,जबकि न तो विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता , न शांति पूर्वक आन्दोलन व् प्रदर्शन की स्वंतंत...

इंडिया की सोच : राजनीति में भ्रष्‍टाचार क्‍यों, कितना और कैसे मिटेगा ?

आज बहस के केंद्र में भ्रष्टाचार है। एक तरफ टीम अन्ना है तो दूसरी ओर सरकार। तीसरी तरफ हैं आप। बहुत कुछ देखा आपने। बहुत सोचा। अब आपकी बारी है।  सब कुछ बोलिए। खुल कर बोलिए। यहाँ अन्ना और सरकार, दोनों सुन रहे हैं आपकी बात। अब एक ही मंच पर होंगे पक्ष-विपक्ष और आप। यानी 'इंडिया की सोच'। देश की 65वें स्‍वतंत्रता दिवस पर यह एक शुरुआत है। यह शुरुआत आजादी की सालगिरह के मौके पर करने के पीछे भी एक खास मकसद है। मकसद यह कि भ्रष्‍टाचार की बात करते हुए भ्रष्‍टाचार से लड़ने और आजादी पाने की राह भी निकालने का संकल्‍प लिया जाए।
Independence Day Scraps for Orkut